पुणे में डीआरडीओ के एक साइंटिस्ट को गिरफ्तार किया गया है। साइंटिस्ट पर एक पाकिस्तानी एजेंट को गोपनीय जानकारी देने के आरोप है। साइंटिस्ट प्रदीप कुरुलकर को महाराष्ट्र एटीएस ने गिरफ्तार किया है। मामला हनीट्रैप से जुड़ा हुआ है। कुरुलकर डीआरडीओ में कई अहम पदों पर रह चुके हैं।

नई दिल्ली : देश की सुरक्षा में सेंध लगाने की पाकिस्तान की एक और कोशिश की खबर हैं। महाराष्ट्र एटीएस ने इस मामले में रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) के लिए काम करने वाले एक साइंटिस्ट को गिरफ्तार किया है। इस साइंटिस्ट पर एक पाकिस्तानी एजेंट को गोपनीय जानकारी देने का आरोप है। एटीएस के अनुसार साइंटिस्ट कथित तौर पर वाट्सएप और वीडियो कॉल के जरिए पाकिस्तान खुफिया कर्मियों के एक एजेंट के संपर्क में था। एटीएस के अनुसार यह पाकिस्तान की तरफ से हनीट्रैप का मामला है। आरोपी साइंटिस्ट की पहचान प्रदीप कुरुलकर के रूप में हुई है। एटीएस सोर्स की तरफ से इसकी पुष्टि की गई है। जानते हैं कौन हैं डीआरडीओ के साइंटिस्ट प्रदीप कुरुलकर। |
आकाश टीम से जुड़े रहे हैं साइंटिस्ट
प्रदीप कुरूलकर डीआरडीओ के प्रमुख प्रणाली इंजीनियरिंग लैब, रिसर्च एंड डेवलपमेंट एस्टेबलिशमेंट के डायरेक्टर रहे हैं। प्रदीप कुरुलकर ने आकाश ग्राउंड सिस्टम्स के लिए प्रोजेक्ट लीडर और सिस्टम मैनेजर के रूप में भी काम किया है। वह आकाश टीम के प्रमुख सदस्य रहे हैं। प्रदीप ने आकाश लॉन्चर्स और मिशन-क्रिटिकल ग्राउंड सिस्टम्स के डिजाइन, विकास और उत्पादन में प्रमुख भूमिका निभाई है। अग्नि परियोजना के प्रोजेक्ट डायरेक्टर रूप में, उन्होंने लॉन्चर्स और ग्राउंड सिस्टम के सड़क और रेल एडिशन के डिजाइन और डेवलपमेंट का संचालन किया है।