
केंद्रीय कर्मचारियों और सरकारी कर्मचारियों को मिलने वाला महंगाई भत्ता 50% तक हो गया है और इसके साथ ही एचआरए का रिवीजन भी किया जा चुका है। ऐसे में अब जब महंगाई भत्ता 50% तक पहुंच गया तो इसके कारण सरकारी कर्मचारियों के दिल दिमाग में कई तरह के सवाल आ रहे हैं।
दरअसल हर कोई यही जानना चाहता है कि 50% महंगाई भत्ता होने के बाद आगे क्या होगा। क्या महंगाई भत्ते को जीरो किया जाएगा। दरअसल महंगाई भत्ता जब 50% किया गया था तो इसकी वृद्धि के कारण कई प्रकार की कैलकुलेशन में भी बदलाव हो गए हैं।
एक तरफ जहां केंद्र सरकार ने महंगाई भत्ते को 50% तक कर दिया था तो दूसरे तरफ एचआरए को भी रिवाइज किया जा चुका है। तो ऐसे में अब सवाल यह है कि जब महंगाई भत्ता जीरो हो जाएगा तो इसका एचआरए पर क्या असर होगा। आज के इस लेख में हम आपको इसी बारे में बताने वाले हैं इसलिए इस आर्टिकल में हमारे साथ अंत तक बने रहिए और इस बारे में पूरा विवरण समझिए।
8th Pay Commission Date
केंद्रीय कर्मचारियों और सरकारी कर्मचारियों के बीच में काफी दिनों से आठवें वेतन आयोग को लेकर चर्चाएं की जा रही हैं। दरअसल नियमों को अगर देखा जाए तो महंगाई भत्ते को शून्य कर दिया जाएगा। तो ऐसे में अब सवाल यह है कि जब महंगाई भत्ता 50 फ़ीसदी होने के बाद शून्य किया जाएगा तो इसका सरकारी कर्मचारियों की सैलरी पर क्या असर होगा।
वैसे अगर हम केंद्र सरकार की बात करें तो फिलहाल अभी ऐसी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। सरकार ने अभी तक महंगाई भत्ते को शून्य करने को लेकर किसी भी तरह की सूचना रिलीज नहीं की है। परंतु अगर हम नियमों की तरफ देखें तो संभावना है कि जुलाई के बाद सरकार द्वारा महंगाई भत्ते को जीरो किया जा सकता है।
तो इस प्रकार से जुलाई के महीने में जब नया महंगाई भत्ता लागू किया जाएगा तो इसके पश्चात ही यह साफ हो पाएगा कि केंद्र सरकार इसे शून्य करेगी या नहीं। इसलिए महंगाई भत्ते की आधिकारिक डेट के बारे में अभी केंद्रीय कर्मचारियों को सरकार की तरफ से ऐलान होने तक इंतजार करना होगा।
कब होगा शून्य महंगाई भत्ता
जैसे कि हर साल केंद्र सरकार जनवरी के महीने में और जुलाई के महीने में महंगाई भत्ते को लागू करती है। इस प्रकार से जनवरी में सरकार ने 50% महंगाई भत्ता लागू किया था। तो अब जब नया महंगाई भत्ता जुलाई से यदि लागू किया गया तो इसके बारे में सितंबर या फिर अक्तूबर के महीने में सूचना जारी की जाएगी।
हालांकि अभी तक आधिकारिक तौर पर यह बिल्कुल भी पुष्टि नहीं की गई है कि महंगाई भत्ता शून्य होगा या नहीं। इसलिए यदि डीए यानी महंगाई भत्ते को अगर शून्य किया गया तो केंद्र सरकार इसे लागू करने से पहले घोषणा करेगी। एक बार ऐलान करने के बाद फिर इसे जुलाई के महीने से लागू किया जाएगा।
इस प्रकार से जितने भी केंद्रीय कर्मचारी इस बारे में जानकारी पाना चाहते हैं तो इन्हें इसके बारे में पूरी तरह से पुष्टि सितंबर या अक्टूबर के माह में ही हो पाएगी। ऐसा इसलिए है क्योंकि अब से पहले भी बहुत सी बार सितंबर अथवा अक्टूबर के महीने में महंगाई भत्ते की वृद्धि करने को लेकर आधिकारिक तौर पर ऐलान किया जा चुका है।
महंगाई भत्ते में बदलाव होने पर एचआरए में भी होगा बदलाव
जैसा कि आपको पता ही होगा कि जब महंगाई भत्ते में बदलाव किया जाता है तो इसका असर एचआरए में भी देखने को मिलता है। आप इसे सही से समझाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको महंगाई भत्ते की जो कैलकुलेशन है इसे ठीक तरह से समझना है। यहां हम आपको बता दें कि जब शून्य से 24% तक महंगाई भत्ता हो जाता है तो ऐसी स्थिति होने पर एचआरए 24%, 16% और 8% रहता है।
इसी तरह से जब महंगाई भत्ता 25% तक हो जाता है तो फिर ऐसे में एचआरए 27%, 18% और 9% तक पहुंच जाता है। जबकि 50% महंगाई भत्ता जब हो जाता है तो तब एचआरए 30%, 20% और 10% तक पहुंचता है। तो अब अगर महंगाई भत्ते को शून्य किया गया तो नियम के अनुसार एचआरए अनिवार्य तौर पर रिवाइज होगा और इसे 24% कर दिया जाएगा।
यदि हम मौजूदा समय की बात करें तो अभी सरकारी कर्मचारियों को उनकी कार्य की श्रेणी के हिसाब से ही एचआरए प्रदान किया जाता है। यहां आपको हम जानकारी के लिए बता दें कि जो X श्रेणी शहरों के कर्मचारी हैं इन्हें 30% तक एचआरए दिया जाता है। जबकि Y कैटेगरी के सरकारी कर्मचारियों को 20% एचआरए मिलता है। इसी तरह से Z श्रेणी के शहरों के केंद्रीय कर्मचारियों को 10% तक एचआरए मिल रहा है।
आठवें वेतन आयोग के लिए करना होगा अभी इंतजार
तो जब सरकार ने अभी तक आधिकारिक घोषणा नहीं की है कि कब महंगाई भत्ते को लागू किया जाने वाला है तो अभी सभी कर्मचारियों को प्रतीक्षा करनी होगी। हालांकि अगर हम नियम की बात करें तो इस बात की पूरी संभावना है कि जुलाई के महीने में नए महंगाई भत्ते को लागू किया जाएगा। लेकिन ऐसे में इसे शून्य किया जाएगा या नहीं इस बारे में अभी कुछ नहीं कहा जा सकता।
Okevip, eh? Had a quick spin there. Gotta say, the selection ain’t bad. Bonuses seem kinda standard, but hey, free stuff is free stuff. My two cents right here: okevip
Just stumbled upon 77bet1 and it’s pretty slick! Definitely adding it to my list. Check it out! 77bet1
8xx07, huh? Looks like some kind of info site. Not really my thing, but if you’re into random stuff, give it a browse. Can’t hurt, right? Maybe you’ll find something interesting. *shrugs* 8xx07