WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

CTET July 2024 Admit Card: सीटीईटी परीक्षा के एडमिट कार्ड यहाँ से डाउनलोड करें

वे सभी उम्मीदवार जो केंद्रीय माध्यमिक  शिक्षा बोर्ड के द्वारा आयोजित होने वाली केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा में शामिल होने वाले हैं उनके लिए बात महत्वपूर्ण सूचना निकाल कर आ रही है। क्योंकि इस आर्टिकल में हम आपको सीटेट एडमिट कार्ड से जुड़ी जानकारी को बताने वाले हैं।

जैसा कि आप सभी को पता होगा कि सीटेट परीक्षा के आवेदन 7 मार्च 2024 से शुरू की गई थी एवं उसकी आवेदन 5 अप्रैल 2024 को समाप्त हो गए थे। इसके अलावा हम आपको बता दें कि सीटेट परीक्षा का आयोजन 7 जुलाई 2024 को किया जाने वाला है। अगर आपने इस परीक्षा का आवेदन कर दिया तो आपको इसके एडमिट कार्ड की जानकारी होना जरूरी है।

केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन 7 जुलाई को किया जाना है इसलिए सभी विद्यार्थियों को अपने एडमिट कार्ड को यह करेंगे इंतजार है अगर आप अपने एडमिट कार्ड जारी होने का इंतजार कर रहे है तो आपका इंतजार बहुत जल्द खत्म होने वाला है क्योंकि सीबीएसई की ओर से एडमिट कार्ड को जल्द जारी किया जाएगा।

CTET July 2024 Admit Card

सीटेट एडमिट कार्ड केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा की ऑफिशल वेबसाइट पर जारी किया जाएगा। यह एडमिट कार्ड 5 जुलाई 2024 को जारी कर दिया जाएगा इसके बाद आप सभी उम्मीदवार आसानी से अपने डिवाइस में ऑनलाइन माध्यम से डाउनलोड कर सकेंगे एवं परीक्षा संबंधी ,परीक्षा केंद्र संबंधी जानकारी को प्राप्त कर सकेंगे।

इस परीक्षा का आयोजन संपूर्ण देश में किया जा रहा है जिसके लिए 136 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं जिस पर यह परीक्षा आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा पैन पेपर परीक्षा है यानी की आपको ऑफलाइन माध्यम से परिक्षा देनी होगी। सीटेट एडमिट कार्ड को डाउनलोड करने की पूरी विधि आर्टिकल में मौजूद है इसलिए आप सभी जानकारी को ध्यान से पढ़ें।

सीटीईटी परीक्षा के लिए ले जाने वाले दस्तावेज

  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • आधार कार्ड की फोटो कॉपी.
  • 10वी/12वी अंक सूची
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • पैन कार्ड
  • पहचान पत्र आदि।

सीटीईटी एडमिट कार्ड में दर्ज जानकारी

  • माता पिता का नाम
  • विद्यार्थी का नाम
  • परीक्षा केंद्र ऐड्रेस
  • परीक्षा सेंटर कोड
  • डेट ऑफ बर्थ
  • रजिस्ट्रेशन नंबर
  • रोल नंबर
  • विद्यार्थी की फोटो एवं सिग्नेचर
  • परीक्षा का समय
  • परीक्षा की समय अवधि
  • दिशा एवं निर्देश आदि।

सीटीईटी एडमिट कार्ड से जुड़े दिशा निर्देश

  • सबसे पहले तो आपको अपना सीटेट एडमिट कार्ड सुरक्षित डाउनलोड कर लेना है।
  • आपको अपने एडमिट कार्ड से कोई भी छेड़ छाड़ नहीं करनी है।
  • आपको अपने एडमिट कार्ड को परीक्षा केंद्र पर अपने साथ में परीक्षा हाल में ले जाना है।
  • इसके अलावा आपको अपना एडमिट कार्ड इसके रिजल्ट आने तक सुरक्षित अपने पास रखना है।

सीटीईटी एडमिट कार्ड डाउनलोड कैसे करें?

  • आप सभी उम्मीदवारों को सीटेट एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाए।
  • इसके बाद आपको होमपेज में से आपको सीटेट एडमिट कार्ड की लिंक पर क्लिक करें।
  • अब आपका एक नया पेज खुल जाएगा जिसमे आपको पंजीकरण संख्या को दर्ज करना है।
  • इसके बाद में आप जन्म तिथि को दर्ज करके आपको कैप्चा कोड को दर्ज कर देना है।
  • अब आपको सबमिट बटन के ऑप्शन पर क्लिक करें जिसके बाद आपका सीटेट एडमिट कार्ड प्रदर्शित हो जाएगा।
  • इसके बाद में आपको अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर इसका प्रिंटआउट निकाल लेना है।

11 thoughts on “CTET July 2024 Admit Card: सीटीईटी परीक्षा के एडमिट कार्ड यहाँ से डाउनलोड करें”

  1. Wonderful site you have here but I was wanting to know if you knew of any user discussion forums that cover the same topics discussed here? I’d really like to be a part of online community where I can get suggestions from other knowledgeable people that share the same interest. If you have any recommendations, please let me know. Thank you!

  2. There are some interesting time limits in this article but I don’t know if I see all of them center to heart. There is some validity however I’ll take maintain opinion till I look into it further. Good article , thanks and we would like more! Added to FeedBurner as nicely

  3. Great ?V I should certainly pronounce, impressed with your website. I had no trouble navigating through all the tabs and related info ended up being truly simple to do to access. I recently found what I hoped for before you know it at all. Reasonably unusual. Is likely to appreciate it for those who add forums or something, web site theme . a tones way for your client to communicate. Excellent task..

  4. Generally I don’t read post on blogs, but I wish to say that this write-up very forced me to try and do so! Your writing style has been amazed me. Thanks, very nice article.

  5. Tried c77game the other day. I was pleasantly surprised by the variety. Graphics were pretty good too. It’s worth a look if you’re bored of the same old casinos. Head over to c77game and see what you think!

Leave a comment